Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeदेशपीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला-महाकुंभ में बदला लेंगे: 14,...

पीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू बोला-महाकुंभ में बदला लेंगे: 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी याद कर लें; मोदी-योगी को अपशब्द कहे – Pilibhit News


पन्नू ने पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बताया।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया।

.

पन्नू खालिस्तानी आतंकी है। वह अमेरिका में बैठा है। उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा है। मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है।

पन्नू ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। वीडियो सामने आने के बाद पीलीभीत पुलिस मामले का संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।

अब विस्तार से पढ़िए…

आतंकी पन्नू अमेरिका में बैठकर भारत में लोगों को भड़काता है।

पन्नू बोला- हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को मार डाला

पन्नू ने कहा, 1991 में इसी जिले (पीलीभीत) की पुलिस ने 11 निर्दोष सिखों की हत्या की थी। अब फिर हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला। सिख जस्टिस इसका बदला लेगा।

तीन तारीखें याद कर लें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा। इस महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। यह संघर्ष 1984 से चल रहा है।

लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है। सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सबका एक ही हल है- खालिस्तान बनाना। पन्नू ने PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और पंजाब के CM भगवंत मान को अपशब्द भी कहे।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। पन्नू ने कहा कि वह महाकुंभ में बदला लेगा।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। पन्नू ने कहा कि वह महाकुंभ में बदला लेगा।

एसपी बोले- तीनों आतंकी जंगी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है। पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ किलोमीटर तक पीछा कर तीनों आतंकियों का एनकाउंटर किया था।

तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे सरगना के संपर्क में थे। उनसे बातचीत के लिए जंगी एप्लिकेशन का उपयोग करते थे, जिसका कॉल रिकॉर्ड सर्वर से कुछ ही सेकेंड में नष्ट हो जाता है।

पीलीभीत पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से एके-47 बरामद की थी।

पीलीभीत पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से एके-47 बरामद की थी।

पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने किया था एनकाउंटर पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने 23 दिसंबर की सुबह तड़के खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों का एनकाउंटर किया था। आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।

आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रुप में हुई थी।

एनकाउंटर करने वाली टीम के एक अफसर ने बताया- पंजाब पुलिस को पहले से अनुमान था कि आतंकियों के पास बड़े हथियार हैं। इसलिए पीलीभीत के SP अविनाश पांडे ने लॉन्ग रेंज वेपंस के साथ जवानों को साथ लिया। पुलिस और आतंकियों के बीच करीब आधे घंटे में 100 राउंट से ज्यादा फायरिंग हुई। ज्यादातर फायरिंग आतंकियों ने की।

जानिए कौन है खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ था। पेशे से वकील पन्नू का परिवार पहले पंजाब के नाथू चक गांव में रहता था। बाद में अमृतसर के पास खानकोट में बस गया। पन्नू के पिता महिंदर सिंह पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के सचिव थे। पन्नू का एक भाई और एक बहन है।

उसने अपनी शुरू की पढ़ाई लुधियाना में की। साल 1990 के दशक में पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। वो अपने कॉलेज के दिनों से ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया था।

साल 1991-92 में अमेरिका चला गया था पन्नू साल 1991-92 में वो अमेरिका चला गया, जहां उसने कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। यहां से उसने फाइनेंस में एमबीए किया और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली। अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2014 तक पन्नू ने न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट में सिस्टम एनालिस्ट के रूप में काम किया। इस दौरान वो राजनीति में भी सक्रिय रहा।

वो कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है। उसके पास इन दोनों देशों की नागरिकता है। बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है।

डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- पब्लिसिटी स्टंट के लिए धमकी देता रहता है पन्नू इससे पहले भी पब्लिसिटी स्टंट के लिए इस तरह की धमकियां देता रहा है। इस बार उसने वीडियो जारी कर धमकी दी है। आतंकवादियों के साथ, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जहां तक कुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की बात है, वह पहले से चाक चौबंद है। वहां बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों की और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

……………………………………….

UP में मारे गए पंजाब के खालिस्तानी आतंकियों की कहानी पढ़िए…

ज्यादा पैसों के लालच में टेररिस्ट बने, एक की 3 महीने पहले हुई थी शादी

पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर किया। आतंकी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के एक्टिव मेंबर थे। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर में थानों पर अटैक किए। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular