पीलीभीत1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में एक छात्रा के साथ हुई मारपीट और जहर पिलाने का मामला सामने आया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हंडा की रहने वाली छात्रा पीलीभीत के नौगमा पकड़िया में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।
घटना सुबह 4:30 बजे की है। छात्रा टहलने के लिए निकली थी। सेलिब्रेशन लॉन के पास तीन व्यक्तियों ने उसका पीछा किया। छात्रा भागने लगी, लेकिन एक व्यक्ति ने उसका दुपट्टा खींच लिया। इससे उसके गले में चोट आई। आरोपियों ने पहले के एक मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया। छात्रा के मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की। फिर जहरीला पदार्थ पिलाने का प्रयास किया। बाइक की आवाज सुनकर और छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए।

पीड़िता ने देवेंद्र कुमार सोलंकी, टीटू सोलंकी और लकी सोलंकी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। तीनों मौर्य मार्केट थाना सुनगडी के रहने वाले हैं। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष पवन कुमार पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।