पीलीभीत1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में नए जिला जज का स्वागत समारोह।
पीलीभीत सिविल बार एसोसिएशन ने 22 मई 2025 को सिविल बार कैंपस में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के सम्मान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पांडेय ने की। महासचिव मोहन गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर जिला जज अब्दुल शाहिद ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच का संबंध जितना मधुर होता है, न्याय की प्रक्रिया उतनी ही तेज होती है।

कार्यक्रम में जनपद के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष विद्याधर पांडेय, सरोज वाजपेयी, अशोक वाजपेयी, मोहन वीर सिंह और आलोक कुमार नगाइच भी मौजूद थे। स्नेह लता तिवारी, अवधेश चंद्र शर्मा, तारिक अली बेग और अशर हुसैन समेत कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल हुए।

अश्विनी अग्निहोत्री, अश्विनी सिंह, अंशुल गौरव सिंह, विवेक अवस्थी और फैजान अली खान सहित जनपद की तीनों बार के अधिवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।