पीलीभीत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित श्याम सिंह (फाइल फोटो)
पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। मझोला निवासी श्याम सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 23 फरवरी को रात साढ़े 11 बजे वह मझोला स्थित रॉयल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गए थे।
इस दौरान एक कार में सवार तीन नशे में धुत व्यक्ति वहां आए। उन्होंने श्याम सिंह को बातचीत के बहाने गाड़ी से बाहर बुलाया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने श्याम सिंह के गले से सोने की चेन और 10 हजार रुपये छीन लिए।
पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रहे। आरोपियों ने कार से उनका घर तक पीछा किया। उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। श्याम सिंह ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें अपनी जान का खतरा है।
एसपी को शिकायती पत्र मिलने के बाद न्यूरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मारपीट का मामला प्रतीत हो रहा है।