पीलीभीत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के ग्राम पिपरिया मझरा में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कई हेक्टेयर गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय किसानों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान तेज हवा के साथ आंधी आ गई। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आंधी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे मामले की जांच कर रहे हैं। पूरनपुर के एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
फसल के नुकसान से किसान काफी परेशान हैं। प्रशासन ने किसानों को राहत पहुंचाने का भरोसा दिया है।