Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशपीसीसी अध्यक्ष की टीम घोषित: खंडवा से कोई नहीं, खरगोन से...

पीसीसी अध्यक्ष की टीम घोषित: खंडवा से कोई नहीं, खरगोन से 5 नेता; राजनारायणसिंह बोले- असली कांग्रेस की बुनियाद बूथ वर्कर – Khandwa News



पूर्व विधायक राजनारायणसिंह पुरनी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व वाली 177 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार की रात में हुई है। प्रदेश स्तरीय टीम में निमाड़ को महत्व दिया गया लेकिन पूर्व निमाड़ खंडवा से किसी नेता को जगह नहीं मिली है। इसे लेकर स्थानीय कांग्रेस के ने

.

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व विधायक राजनारायणसिंह पुरनी ने कहा- मुझे इस पर ज्यादा ना कुछ कहना है, ना विचार करना है। लेकिन खंडवा में कांग्रेस झगड़े और विवाद की जड़ बन गई है। हालांकि खंडवा को प्रतिनिधित्व मिलना था। भले पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल को ले लेते, जिससे किसी प्रकार का विवाद नहीं होता।

राज नारायणसिंह ने प्रादेशिक नेताओं को लेकर कहा कि असली कांग्रेस की बुनियाद तो बूथ लेवल से शुरू होती है। वर्तमान हालात ऐसे है कि निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को देखने की ज्यादा जरूरत है। जो जमीन पर काम करते है, कांग्रेस को वोट दिलाते है। पार्टी हाईकमान को नये युवाओं को जोड़ने की जरूरत है।

हमारे पास चुनाव के दौरान बूथ लेवल पर बैठने के लिए कार्यकर्ता नहीं है। भविष्य के चुनाव के लिए मांधाता, पंधाना में तो फिर भी कांग्रेस ठीक है। वहां और जोर लगाएंगे तो कांग्रेस जीत जाएगी। लेकिन खंडवा और हरसूद के लिए क्या उम्मीद जताएं। कई चुनाव हुए है, मेरे गांव में कांग्रेस कभी नहीं हारी है। हमने अपने स्तर पर कार्यकर्ता को जिंदा रखा है। फिलहाल बुधनी उप चुनाव में प्रचार के लिए निकला हूं। वहां 19 पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी मेरे पास है।

खरगोन से 5, बुरहानपुर से 2 नेताओं को लिया गया

जीतू पटवारी की टीम में खरगोन जिले से पूर्व सांसद अरूण यादव, विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव, पूर्व विधायक रवि जोशी, विधायक झूमा सोलंकी और पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ को लिया गया है। इधर, बुरहानपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा, हामिद काजी को लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular