रायपुर खाद्य विभाग ने नकली पनीर को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। फूड डिपार्टमेंट ने रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड में पुणे और भोपाल से पहुंचे 300 किलों से अधिक पनीर को जब्त किया है। कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि पनीर की बड़ी खेप
.
वही सुबह 9 बजे से हम पनीर मंगवाने वाले लोगों का इंतजार कर रहे है। लेकिन लंबे इंतजार करने के बाद कोई पनीर लेने नहीं पहुंचा है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन आए पनीर को जब्त किया गया है। वही अंतरराजीय बस टर्मिनल में भी पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
खबर अपडेट हो रही है…
छापे से जुड़ी खबरें पढ़े
24 घंटे में 6500KG पनीर जब्त…केमिकल से बनाया:रायपुर में गंदे पानी का भी उपयोग, न्यू ईयर में कई होटल-रेस्टोरेंट्स में होनी थी सप्लाई
रायपुर में नए साल से पहले खाद्य विभाग ने नकली पनीर बनाने वाली 2 फैक्ट्रियों में छापेमारी की। 24 घंटे के अंदर 6500 किलो नकली पनीर जब्त किया है। काशी एग्रो फूड्स फैक्ट्री से 2500 किलो और एसजे मिल्क प्रोडक्ट्स कंपनी से 4000 किलो पनीर जब्त किया है। खाद्य विभाग के मुताबिक निमोरा पुल के पास आकाश बंसल की कंपनी पर रेड की गई है। कंपनी बिना दूध के इनग्रेडिएंट्स डालकर पनीर बना रही थी। गंदे पानी का भी उपयोग किया जा रहा था। जब्त पनीर की कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है। पूरी खबर पढ़े