Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeदेशपुणे में पानी की टंकी गिरी, 3 मजदूरों की मौत: 7...

पुणे में पानी की टंकी गिरी, 3 मजदूरों की मौत: 7 घायल; पुलिस का दावा- प्रेशर के कारण टंकी की दीवार टूटकर मजदूरों पर गिरी


  • Hindi News
  • National
  • Pune Water Tank Collapse Photos Update; Pimpri Chinchwad | Maharashtra News

पुणे8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिंचवाड़ के भोसरी में बने मजदूरों के इस कैंप में करीब 1200 मजदूर रह रहे हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह मजदूरों के कैंप बनी टेम्परेरी पानी की टंकी गिर गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। घटना पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप के भोसरी इलाके में हुई, जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि शायद पानी के दबाव के कारण पानी की टंकी की दीवार फट गई, जिससे टंकी गिर गई। इससे वहां मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।

जमीन से 12 फीट ऊपर थी पानी की टंकी रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी की टंकी नई बनाई गई थी। यह जमीन से 12 फीट ऊपर थी। सुबह मजदूर काम पर जाने से पहले नहाने के लिए टंकी के पास लगे नल पर आए। तभी अचानक टैंक फट गया और नहाने आए मजदूर उसके नीचे फंस गए। मजूदरों के इस कैंप में बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 1000 से 1200 मजदूर रह रहे हैं। कुछ मजदूर चार-पांच दिन पहले ही आए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular