Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणापुन्हाना अनाज मंडी में अवैध भंडार पर छापा: मंडी में सीएम...

पुन्हाना अनाज मंडी में अवैध भंडार पर छापा: मंडी में सीएम फ़्लाइंग और मार्केट कमेटी अधिकारियों की रेड से हड़कंप,9 दुकानों पर जुर्माना – Nuh News


व्यापारियों द्वारा गोदामों में स्टॉक किये गए भंडार का निरीक्षण करते सीएम फ्लाइंग की टीम

हरियाणा के नूंह जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी पुन्हाना में व्यापरियों द्वारा सरसों और गेंहू की खरीद में मार्केट फीस चोरी कर अवैध रूप से गोदामों में भरने की खबर 11 अप्रेल को दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद जिला विपणन एवं परिवर्तन अधिकारी और मुख्यमं

.

दर्जनों दुकानों का किया निरीक्षण

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुन्हाना अनाज मंडी में छापेमारी की। टीम ने मंडी में आधा दर्जन से अधिक आडतों का निरीक्षण किया और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। मार्केट फीस चोरी पाए जाने पर 9 दुकानों पर 3 लाख 21 हजार 686 रुपये की रिकवरी की व जुर्माना लगाया। व्यापारियों द्वारा मंडी के बाहर बनाए गए गोदामों का भी टीम ने निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ जितेन्द्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी गुरुग्राम विनय यादव

स्टॉक रजिस्टरों की हुई जाँच

जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी गुरुग्राम विनय यादव व सीएम फलाइंग के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि अनाज मंडी पुन्हाना से मार्केट फीस के चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को मंडी का निरीक्षण किया गया। मंडी में आठ दुकानों के स्टॉक रजिस्टर की जांच की,जिसमें अंतर पाया गया और मार्केट फीस की चोरी पाई गई। ऐसी 9 दुकानों पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी अन्य दुकानों का स्टॉक रजिस्टरों की जांच की जा रही है। गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बसंत यादव सचिव मार्केट कमेटी गुरुग्राम, रणधीर सिंह सचिव मार्केट कमेटी पुन्हाना, सुखबीर सिंह सहायक सचिव, महेन्द्र यादव एआर, गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर सतेन्द्र सहित योगेश व अजीम खान मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular