Last Updated:
Vastu Tips For Home : वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर में रखी गई हर चीज़ का हमारे जीवन पर असर पड़ता है. इसलिए हमें अपने घर में सिर्फ उन चीज़ों को ही लाना चाहिए, जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हों.
हाइलाइट्स
- कई बार लोग पुराने फर्नीचर अपने घर ले आते हैं.
- पुराने फर्नीचर को घर लाने से बचना चाहिए.
Vastu Tips For Home : हमारे जीवन में घर की सजावट, उसके सामान और वातावरण का गहरा असर होता है. कभी-कभी हम दूसरों से किसी चीज़ को लेकर या फिर उनकी वस्तु पसंद करके घर लाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. विशेष रूप से कुछ चीज़ों को दूसरों से अपने घर में लाने से परिवार के भीतर अशांति और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से उन वस्तुओं के बारे में जिन्हें किसी और के घर से अपने घर में लाने से बचना चाहिए.
1. पुराना फर्नीचर
कई बार लोग पुराने फर्नीचर को अपने घर लाने का निर्णय लेते हैं, यह सोचकर कि यह काफी सस्ता है और काम का हो सकता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुराने फर्नीचर के साथ न सिर्फ उस घर की ऊर्जा बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी आ सकती है. यह आपके घर की सकारात्मकता को प्रभावित कर सकता है और परिवार में मानसिक तनाव, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक तंगी की शुरुआत हो सकती है. इसलिए, पुराने फर्नीचर को घर लाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें – सिग्नेचर में छिपा है सेहत का राज, हस्ताक्षर के पहले, मध्य और अंतिम भाग तक जानें सब कुछ, कैसे हेल्थ को करता है प्रभावित?
2. दूसरों के जूते-चप्पल
हमेशा यह सुनने को मिलता है कि किसी का जूता-चप्पल पहनने से वह व्यक्ति का भाग्य भी हमारे साथ जुड़ जाता है. ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि पैरों से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और यदि हम किसी के जूते-चप्पल पहनते हैं या उन्हें अपने घर लाते हैं, तो यह ऊर्जा हमारे भीतर प्रवेश कर सकती है. इससे जीवन में परेशानियां और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए हमें दूसरों के जूते-चप्पल पहनने और घर लाने से बचना चाहिए.
3. दूसरों की छतरी
वास्तु शास्त्र में यह भी कहा गया है कि छतरी नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखती है. यदि आप किसी अन्य व्यक्ति की छतरी अपने घर लाते हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है, जिससे घर में अशांति और विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. इसलिए किसी की छतरी घर लाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें – दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं अंगूठे पर तिल वाले जातक, जानें हथेली के अलग-अलग हिस्सों में तिल होने का अर्थ
4. टूटा हुआ सामान
जब हम किसी का टूटा हुआ सामान घर में लाते हैं, तो यह वास्तु दोष का कारण बन सकता है. टूटा हुआ सामान न सिर्फ अव्यवस्था का प्रतीक होता है, बल्कि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है. ऐसे सामान को अपने घर में रखना घर में दरिद्रता और मानसिक तनाव को आमंत्रित कर सकता है. इसलिए टूटी हुई चीजों को अपने घर में न लाएं.
January 22, 2025, 10:17 IST
पुराना फर्नीचर खरीदने की है प्लानिंग? जान लें इससे जुड़े अशुभ परिणाम!