धनबाद, 26 अप्रैल: यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मेगा ट्रैफिक पॉवर ब्लॉक के कारण बदले गए मार्ग पर चल रही गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को अब फिर से उसके नियमित मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को पुरी से प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन का परिचालन डीडीयू (पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.) – माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – लखनऊ चारबाग – कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जाएगा।
ट्रेन रूट की बहाली से लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, जो नियमित मार्ग से सफर करना पसंद करते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व समय-सारणी एवं स्टेशनों की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।