Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरपुलिसकर्मियों को दी थी जान से मारने की धमकी: पुलिस हिरासत...

पुलिसकर्मियों को दी थी जान से मारने की धमकी: पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने वाले चार लोग गिरफ्तार, एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज – Dhar News



धार जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

घटना उस समय की है जब राजगढ़ थाने की पुलिस टीम एक अपराध में नामजद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की, अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में एक आरक्षक को चोट भी आई थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस ने लगातार तलाश के बाद बुधवार देर शाम चार आरोपियों- इकबाल, उसके पिता इकलाश उर्फ कालू, शाकिर पठान और अय्यूब मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इकबाल राजगढ़ थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है। वहीं, पुलिस पर हमला करने वाली इकबाल की मां अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

जमातखाने के सामने से हिरासत में लिया राजगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, 22 अप्रैल (मंगलवार) को आरक्षक दिलीप को सूचना मिली थी कि एक आपराधिक मामले में नामजद आरोपी इकबाल पिता इकलाश उर्फ कालू, निवासी मस्जिद मोहल्ला राजगढ़, जमातखाना के आसपास घूम रहा है। इस सूचना पर आरक्षक दिलीप, प्रधान आरक्षक माधवसिंह वसुनिया और आरक्षक सुनील ने मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे आरोपी इकबाल को जमातखाने के सामने से हिरासत में लिया और थाने ले जा रहे थे।

जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया इसी दौरान इकबाल के पिता इकलाश उर्फ कालू, मां, शाकिर पठान और अय्यूब मंसूरी ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की, गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी भी दी। वे पुलिस हिरासत से इकबाल को छुड़ा कर भाग निकले।

फरार आरोपी महिला की तलाश जारी घटना में आरक्षक दिलीप को चोटें आईं। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, जानलेवा धमकी और अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी महिला की तलाश जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular