रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में दो पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रविवार रात वायरल हुआ, जिसमें कई लोग पुलिसकर्मियों को पीटते नजर आ रहे हैं।
.
इससे पहले शनिवार को दो वीडियो सामने आए थे, जिसमें बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प और हाथापाई होती दिखी थी। मऊगंज में पुलिसकर्मियों की पिटाई और हत्या का मामला पहले से सुर्खियों में है। अब कबाड़ी मोहल्ले की घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को सिविल लाइन थाने के प्रधान आरक्षक शरद सिंह और लाइन में पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह कबाड़ी मोहल्ले में पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने उन पर गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना इतनी गंभीर थी कि सिविल लाइन थाना और कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों को बचाना पड़ा। लेकिन गुस्साई भीड़ पुलिस के सामने भी झपटने लगी।
पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज करने का आरोप स्थानीय निवासी रूपा सिंह का कहना है कि “हम होली मना रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी बाइक से आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने एक बच्चे को डंडे से मारा और महिलाओं को भी अपशब्द कहे।” वहीं, एक अन्य व्यक्ति शंख लाल सिंह ने कहा कि मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं। मैं अपने ससुराल आया हूं। दोनों पुलिसकर्मियों को इसलिए पीटा गया है क्योंकि वे यहां पर आकर लाठी चार्ज कर रहे थे। होली का त्योहार चल रहा है तो होली के त्योहार पर क्या लाठी चार्ज करना चाहिए।
अवैध तस्करी के लिए बदनाम है कबाड़ी मोहल्ला कबाड़ी मोहल्ला कोरेक्स और अन्य नशे के अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। कुछ दिनों पहले एडिशनल अनिल सोनकर भी प्रेसवार्ता के दौरान यही बात कहते हुए नजर आए थे कि कबाड़ी मोहल्ले अवैध नशे के लिए बदनाम है। वहीं, पुलिस पर भी संरक्षण देकर मेडिकल नशे को बढ़ावा देने के आरोपी लगते रहे हैं।
एसपी ने दिए जांच के आदेश जानकारी के मुताबिक आधा एरिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र तो आधा एरिया कोतवाली क्षेत्र में आता है, जिस इलाके में सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मी गए थे। उस इलाके के लोगों का यह भी कहना है कि हमारा इलाका कोतवाली क्षेत्र में आता है तो फिर यहां सिविल लाइन थाना पुलिस क्यों आई थी?
एसपी विवेक सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच टीम पता लगाएगी कि पुलिसकर्मी वहां क्यों गए थे, उनके साथ मारपीट करने वाले लोग कौन हैं और कितने लोग इस घटना में शामिल थे। आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही वैधानिक कार्रवाई करेंगे।