मैनपुरी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिसकर्मियों पर मोबाइल व्यापारी से मारपीट करने का आरोप।
मैनपुरी में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मदार दरवाजा स्थित रिचा मोबाइल शॉप के मालिक के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। आरोप है कि एसओजी में तैनात सिपाही बिना नंबर की स्विफ्ट कार से मोबाइल की दुकान पर पहुंचे।
दुकान मालिक मुकेश पर चोरी के मोबाइल बेचने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की। जब मुकेश ने गाड़ी में बैठने से मना किया, तो उन पर पिस्टल तान दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में थे। पीड़ित दुकानदार में पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को घेर लिया। पीड़ित व्यापारी ने वहां से गुजर रहे सीओ को रोककर शिकायत की। घटना का वीडियो सामने आया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ देर में वापस बात करने की बात कही। वहीं, सीओ सदर संतोष कुमार सिंह ने फोन काट दिया।
वहीं व्यापारी का कहना है कि वह कोई गलत काम नहीं करता और उसकी दुकान पूरी तरह वैध है।