Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढपुलिसकर्मी को धारदार हथियार से मारा: रायगढ़ में DJ साउंड कम...

पुलिसकर्मी को धारदार हथियार से मारा: रायगढ़ में DJ साउंड कम करने को लेकर विवाद; ग्रामीण बोले- तुम कौन होते हो मना करने वाले – Raigarh News


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू की

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है। होली के दिन डीजे के साउंड को कम करने की बात पर आरोपियों ने धारदार हथियार से वार किया। जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।

.

जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र ठाकुर भूपदेवपुर थाना में गस्ती प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। होली के दिन थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी और ड्राइवर योगेश डनसेना के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाजा क्षेत्र में गए थे। इसके बाद दोपहर में वापस आकर भूपदेवपुर थाना में लंच करने के लिए आए।

तभी वाहन चालक योगेश डनसेना बोला गढ़कुर्री में रिश्तेदार के यहां से घूमकर आते हैं। तब प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर और ड्राइवर गढ़कुर्री में रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे थे। तभी गढ़कुर्री गांव के कुछ लोग तेज आवाज में डीजे की साउंड में नाच गाना कर रहे थे।

जिसे सुरेन्द्र ने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा, तब गांव का विकास यादव, कन्हैया चौहान, चैतन राठिया व उसके अन्य साथियों द्वारा गुस्से में तुम कौन होते हो मना करने वाले तुम लोग हमारे गांव वाले को शराब बेचने के जुर्म में जेल भेजते हो बोलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़कुर्री क्षेत्र में घटित हुई मारपीट की घटना

हाथ मुक्कों से मारा

मना करने पर विकास यादव ने अपने पास रखे धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र पर वार कर दिया। जिससे उनके माथे पर चोट पहुंची है। साथ ही ग्रामीणों ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे सुरेन्द्र के पीठ, सीना, व शरीर के अन्य हिस्से में चोट पहुंची। वहीं माथा से खून निकलने लगा।

घटना की सूचना थाने में दी

मारपीट की घटना को देखकर वाहन चालक योगेश डनसेना, गांव के मोहन राठिया और उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया। तब कहीं मामला शांत हुआ। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल लाया गया। वहीं घायल ने घटना की सूचना भूपदेवपुर थाना में दी।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular