Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशपुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जारी किए स्थानांतरण आदेश: 11 पुलिस अधिकारियों...

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जारी किए स्थानांतरण आदेश: 11 पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां – Anuppur News


अनूपपुर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से 3 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनूपपुर ने 11 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नए साल के मौके पर इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

.

पदों का स्थानांतरण और नई जिम्मेदारियां

  • रामनगर थाना प्रभारी रहे अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर भेजा गया।
  • सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी बनाया गया।
  • संजय खलको को करनपठार से भालूमाड़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
  • सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को वेंकटनगर चौकी से भालूमाड़ा स्थानांतरित किया गया।
  • सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर से कोतमा भेजा गया।
  • राकेश उइको को भालूमाड़ा से चचाई थाना प्रभारी बनाया गया।
  • निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन से अमरकंटक थाना भेजा गया।
  • उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी स्थानांतरित किया गया।
  • निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी थाना भेजा गया।
  • निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाना से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।
  • पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभारी पद से मुक्त कर करनपठार भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी आदेश की देखें तस्वीरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular