मोतिहारी में पुलिस हाजत में एक वारंटी ने रविवार की रात खुदकुशी कर ली। घटना हाजत में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसे परिजनों को दिखाया गया। पुलिस ने बताया कि मुन्ना को एक वारंट के सिलसिले में गिरफ्तार कर हाजत में रखा गया था।
.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना रात करीब 8:40 बजे की है। मुन्ना साह ने अपने मफलर से हाजत के गेट में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट है कि यह घटना मात्र दो मिनट के अंदर हुई है। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया।
दोनों बेटियों और पत्नी के साथ करता था मारपीट
मुन्ना की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उनका पति दारू पीकर घर आता था। उनके साथ-साथ दोनों बेटियों के साथ भी मारपीट करता था। परिवार का खर्च चलाना तो दूर, वह ज्यादातर नेपाल में अपनी बहन के साथ रहता था। संगीता ने कहा कि उन्होंने रघुनाथपुर थाने में पति के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे।
संगीता ने कहा, “हमने सोचा था कि गिरफ्तारी के बाद शायद वह सुधर जाएगा। लेकिन हमें अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगा और हमें हमेशा के लिए अकेला छोड़ देगा। अब हमारा सहारा कौन होगा?”
बेटी का दर्द
मुन्ना की बड़ी बेटी जिया ने रोते हुए कहा, “पापा अब कभी नहीं लौटेंगे। हमें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया।” जिया ने बताया कि उनके पिता दारू पीकर घर आते थे। मां और दोनों बहनों के साथ मारपीट किया करते थे।
एसपी ने की जांच, चौकीदार निलंबित
घटना की सूचना मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पाया कि मुन्ना ने खुद फंदा लगाकर आत्महत्या की। मामले में लापरवाही पाते हुए हाजत में तैनात चौकीदार आलोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
परिवार की स्थिति चिंताजनक
मुन्ना की मौत के बाद परिवार के हालात और भी खराब हो गए हैं। संगीता देवी और उनकी दोनों बेटियां पहले से ही आर्थिक तंगी में थी। वह दूसरों के घरों में चौका-बर्तन कर जीविका चलाती थीं। अब उनकी जिंदगी और मुश्किल हो गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।