तिघरा में लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस कोर्ट ले जाते हुए।
ससुराल में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे लेबर सप्लायर व उसके दस वर्षीय बेटे पर कट्टा अड़ाकर दो बदमाश महिला से सोने के जेवर लूट ले गए थे। घटना पांच दिन पहले की है। पुलिस ने देर रात दोनों लुटेरों को उस समय गिरफ्तार किया है।
.
सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश स्थानीय हैं, लेकिन उनका तरीका बेहद खतरनाक था। महिला के कान से झुमके इस तरह खींचे थे कि उसके कान तक फट गए थे। दोनों लुटेरों से दो कट्टे व 08 कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों में पूछताछ कर रही है।
बदमाशों से बरामद कट्टे, कारतूस व पेचकस व अन्य हथियार
ऐसे समझिए पूरा मामला तिघरा थाना क्षेत्र के ताल का पुरा निवासी 33 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र श्यामलाल कुशवाह किसान और लेबर सप्लायर हैं। पांच दिन पहले उसके साले के बेटे चंद्रभान कुशवाह की शादी का कार्यक्रम बिलगांव कैलारस में था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पत्नी कमलेश कुशवाह और बेटे आशीष के साथ गया था। शादी में शामिल होने के बाद वह बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर वापस आ रहा था। जब वह पगारा डैम के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक बैठे दिखे, जो चेहरे पर साफी बांधे हुए थे। उनके निकलने के बाद बाइक सवारों ने नारायण का पीछा किया। जब नारायण कुशवाह कैथा गांव की पुलिया के पास एकांत स्थान पर पहुंचा तभी बाइक सवारों ने उन्हें ओवर टेक कर रोका। बाइक रोकते ही दो बदमाश बाइक से उतरकर आए और नारायण व उसके बेटे आशीष पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरे बदमाश ने उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूट लिया। इसके बाद उसने कानों में पहनी झुमकी और कमर पर बांधी करधौनी भी झटका देकर तोड़ ली। बदमाशों द्वारा जबरन कानों की झुमकी खीचने पर कान फट गए और खून निकलने लगा। जब नारायण उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। वारदात करने आए थे पकड़े गए देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश धार वाला पुल के पास देखे गए हैं। जिस पर तिघरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे तो मुखबिर के बताए हुलिया जैसे दो युवक धार वाला पुल के नीचे घास में बैठे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों की पहचान जोगेन्द्र गुर्जर निवासी तिघरा और रामवीर गुर्जर निवासी पारसेन बिजौली के रूप में हुई है।
दो कट्टे, 8 कारतूस, 4500 रुपए बरामद पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो 315 बोर के कट्टे, 08 जिंदा कारतूस, पेचकस, कटर व 4500 रुपए के साथ अन्य सामान मिला है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में शहर की अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।