Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस चौकी के सामने खड़े होकर युवक ने बनाई रील: बैक...

पुलिस चौकी के सामने खड़े होकर युवक ने बनाई रील: बैक ग्राउंड सांग लगाया कचहरी से मेरा पुराना नाता,अब पुलिस कर रही तलाश – Auraiya News



औरैया के जिला मुख्यालय के दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित ककोर चौकी पर एक युवक ने पुलिस जीप के सामने 12 सेकंड का एक रील बनाया। जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बैकग्राउंड सॉन्ग बज रहा है, जिसमें कहा गया है, “नादान है वो लड़के

.

मंगलवार की शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ककोर चौकी में खड़ी पुलिस जीप के सामने रील बना रहा है। चौकी के ठीक बगल में पुलिस अधीक्षक का आवास भी है और यहाँ पर लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। इसके बावजूद युवक को किसी का डर नहीं था और उसे चौकी के कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाने की कोई चिंता नहीं थी।

सूत्रों के अनुसार, युवक ग्राम पंचायत ककोर के मजरा हरी पुरवा का निवासी है। चौकी प्रभारी सोनी रावत ने इस वीडियो के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गई है और युवक की तलाश की जा रही है। युवक के फरार होने के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाई गई है ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular