औरैया के जिला मुख्यालय के दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित ककोर चौकी पर एक युवक ने पुलिस जीप के सामने 12 सेकंड का एक रील बनाया। जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बैकग्राउंड सॉन्ग बज रहा है, जिसमें कहा गया है, “नादान है वो लड़के
.
मंगलवार की शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ककोर चौकी में खड़ी पुलिस जीप के सामने रील बना रहा है। चौकी के ठीक बगल में पुलिस अधीक्षक का आवास भी है और यहाँ पर लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। इसके बावजूद युवक को किसी का डर नहीं था और उसे चौकी के कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाने की कोई चिंता नहीं थी।
सूत्रों के अनुसार, युवक ग्राम पंचायत ककोर के मजरा हरी पुरवा का निवासी है। चौकी प्रभारी सोनी रावत ने इस वीडियो के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गई है और युवक की तलाश की जा रही है। युवक के फरार होने के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाई गई है ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।