पुलिस जवान के घर चोरी करने के बाद CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर।
ग्वालियर में चोरों ने ड्यूटी पर गए एक पुलिस जवान के सूने घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, ₹45,000 नकद सहित कुल ₹10 लाख का सामान चुरा ले गए।
.
यह घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित तिकोनिया पार्क के पास कक्का विहार कॉलोनी की है। घटना का पता तब चला जब जवान ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए पाए और सारा सामान बिखरा हुआ था। जवान ने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सोने-चांदी के जेवर समेत कैश ले गए चोर
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र की कक्का विहार कॉलोनी, तिकोनिया पार्क, आदर्श नगर में रहने वाले रुस्तम सिंह गुर्जर (पुत्र बाबू सिंह गुर्जर) एक पुलिस जवान हैं और फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी कलेक्ट्रेट गार्ड के लिए लगाई गई है। दो दिन पहले वह अपने घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर गए थे। गुरुवार सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जांच करने पर पता चला कि चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए।
घर से चोरी हुआ यह सामान
रुस्तम सिंह गुर्जर ने बताया कि, चोर घर से कुल 5 तोला वजनी एक सीतारानी, दो तोला वजनी हार, दो तोला वजनी 8 अंगूठियां, दो तोला का मंगलसूत्र, एक तोला वजनी एक जोड़ी झुमकी, एक तोला वजनी बाला, लगभग 1 किलो चांदी और करीब ₹45,000 नकद चुरा कर ले गए।
CCTV कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध चोर कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।