Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeछत्तीसगढपुलिस देख घबराया तस्कर, तेज भागने से कार पलटी: जशपुर में...

पुलिस देख घबराया तस्कर, तेज भागने से कार पलटी: जशपुर में गाड़ी से 80 लाख का गांजा बरामद,एक्सीडेंट में घायल तस्कर झाड़ियों में छिपा, गिरफ्तार – Jashpur News


जशपुर में हादसे का शिकार हुई कार से 80 लाख रुपए का गांजा जब्त

छत्तीसगढ़ के जशपुर में हादसे का शिकार हुई कार से 80 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जोकि पुलिस से बचने घायल अवस्था में झाड़ियों में छिपा था। दरअसल, तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था। इसी दौ

.

यह मामला थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम कुहापानी का है। 24 अप्रैल की रात बगीचा पुलिस को सूचना मिली कि मेन रोड पर एक मारुति अर्टिगा (CG12BQ1606) दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें पीले टेप से लिपटे 183 गांजे के पैकेट मिले, जिस बरामद कर लिया गया।

लेकिन कार में ड्राइवर नहीं था। पुलिस को जांच के दौरान गाड़ी में खून के धब्बे मिले, जिससे ड्राइवर के घायल होने की आशंका हुई। पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति कार हादसे के बाद जंगल की ओर भाग गया था।

जंगल में रातभर चला सर्च ऑपरेशन, घायल तस्कर पकड़ा गया

पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया और तीन टीमें बनाई। सर्च ऑपरेशन के दौरान रात करीब 3 बजे झाड़ियों से किसी के कराहने की आवाज आई, जिसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़ किया। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया गांजा तस्कर राशिद अहमद ओडिशा के राउरकेला का रहने वाला है। तस्कर ने कबूल किया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग देखकर घबरा गया और तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने के कारण हादसा हो गया।

फर्जी नंबर प्लेट से गुमराह करने की कोशिश

इतना ही नहीं, तस्कर ने पुलिस से बचने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था। जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा में लगी CG12BQ1606 नंबर प्लेट किसी और कार की है। जांच की गई तो पता चला कि उस नंबर की कार कोरबा में खड़ी है। वहीं, गाड़ी से एक और नंबर प्लेट (OD16L9339) बरामद हुई, जो ओडिशा के संबलपुर रजिस्टर्ड निकली।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी राशिद अहमद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। उसके कब्जे से 1 क्विंटल 83 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही कार और फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त कर ली गई हैं।

आरोपी अस्पताल में भर्ती, जांच जारी

घायल आरोपी को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बगीचा में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

एसएसपी ने दी जानकारी

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष अब तक पुलिस ने 572 किलो गांजा और 14,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है। यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular