बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन के पास से अंग्रेजी बीयर और भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया है। जबकि तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। शराब तस्कर गठरी में शराब को बांध कर ट्रेन से बिहार आए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के सा
.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामविलास कुमार पिता शंभू बिंद के रूप में की गई है। वहीं, तीन अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि तस्कर यूपी से डीडीयू-पटना पैसेंजर ट्रेन से चौसा स्टेशन पहुंचे थे। इस बीच कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है।
पुलिस ने कुल 101.820 लीटर शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है। बता दे कि शादी-विवाह के मौसम में शराब की अवैध बिक्री के लिए तस्कर सक्रिय हो गए है। इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।