जुआरियों को ऑटो से पकड़कर लाई पुलिस।
खंडवा में कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात ऑटो में सवार होकर जुआ अड्डे पर दबिश दी। अनाज मंडी में 5 लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। जुआरियों की प्रोफाइल मजदूर-ब्रोकर वर्ग की हैं। इनके कब्जे से 5 हजार रूपए की फड़ मिली है। शहर में ऐसा पहली बार हुआ जब पुलिस को ऑट
.
टीआई अशोकसिंह चौहान ने बताया, अनाज मंडी के टीनशेड में जुआ चलने की शिकायत मिली थी। जुआरियों को पकड़ने के लिए पिछले हफ्ते भी दबिश दी, लेकिन सरकारी गाड़ी के मंडी प्रांगण में घुसते ही जुआरी भाग गए थे।
उन्होंने बताया कि आज फिर सूचना मिली कि अनाज मंडी में जुआ चल रहा है। प्लानिंग बनाई गई कि इस बार सरकारी गाड़ी की बजाय ऑटो में सवार होकर जाएंगे। दो ऑटो बुलाए गए, जिसमें पुलिस के जवान सवार होकर मंडी की तरफ गए। मौके पर जुआ चल रहा था, जवानों ने सूझबूझ के साथ घेराबंदी की और 5 जुआरियों को धर लिया।