बेतिया में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने कब्र से शव निकाला है। चार दिन पहले बुजुर्ग खेत में गेहूं काटने गए थे। इस दौरान पड़ोस के सुल्तान मियां की 6 बकरी बार-बार खेत में आ रही थी। इससे परेशान होकर उन्होंने बकरी को पकड़कर ले जाने की बात कही
.
इसी बीच सुल्तान मियां की पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बुजुर्ग ने जब इनकार किया तो वो जाकर अपने पति को बुला लाई। इसके बाद सुल्तान मियां, साबिर अंसारी और सूकट अंसारी मौके पर पहुंचे और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगापट्टी थाना क्षेत्र के जगिरहा वार्ड नम्बर 10 निवासी अजीज मियां के रूप में हुई है।
कब्रिस्तान के बाहर पुलिस बल मौजूद।
सोमवार की शाम मृतक की बहू मुस्मात मदीना ने श्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज की है। मंगलवार को हरपुरवा कब्रिस्तान से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। मजिस्ट्रेट अमितेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।
बकरी ले जाने की बात पर की पिटाई
मृतक अजीज मियां के पोते ताज मियां ने बताया कि 11 अप्रैल को दादा रखई मंगलपुर दियारा में गेहूं काटने गए थे। वहां सुल्तान मियां की बकरी बार-बार खेत में आ रही थी। उन्होंने परेशान होकर बकरी को पकड़कर ले जाने की बात कही। इतने पर बकरी मालिक पत्नी आई और बकरी ले जाने से मना करने लगी। गुस्से में जब दादा बकरी ले जाने लगे तो सुल्तान मियां अपने साथियों के साथ आकर उन्हें पिटने लगा।
उन्होंने अधमरा होने तक उन्हें पिटा फिर उन्हें छोड़कर चले गए। इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन ने शव को दफनाया
ताज मियां ने बताया कि घटना के बाद मुझे फोन आया कि दादा की हालत गंभीर है और वे खेत में गिरे हुए हैं। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वो मृत अवस्था में मिले। परिवार ने शव को हरपुरवा जगिरहा नया बस्ती ले जाकर दफना दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर हत्या की बात पता चली।
श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। कब्र से शव निकालने के दौरान श्रीनगर, योगापट्टी, शनिचरी और नवलपुर थाने की पुलिस मौजूद रही। मामले की जांच जारी है।