Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशपुलिस ने बजरंग दल को शौर्य यात्रा निकालने से रोका: प्रसाशन...

पुलिस ने बजरंग दल को शौर्य यात्रा निकालने से रोका: प्रसाशन बोला- बिना अनुमति निकाल रहे थे यात्रा, 12 थाने की पुलिस मौके पर मौजूद – Jabalpur News



जबलपुर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा को पुलिस ने हितकारी स्कूल के पास रोक दिया।

.

आरोप है कि आयोजकों ने यात्रा निकालने से पहले प्रशासन से परमिशन नहीं ली। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत चलती रही।

पुलिस का कहना है कि जिस रोड पर शौर्य यात्रा निकल जा रही है उसकी अनुमति नहीं ली गई है। वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के आदेश को मानने से इनकार करते हुए कहा कि 30 सालों से यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन कभी अनुमति की जरूरत नहीं पड़ी। यात्रा को रोकने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस सहित तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

दरअसल, बीते 15 दिनों पहले भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य यात्रा निकालने के लिए जिला प्रशासन से परमिशन मांगी थी। लेकिन किसी कारणवश उन्हें रोक दिया गया।

आज का कार्यक्रम के मुताबिक बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हितकारी कॉलेज में शौर्य यात्रा के लिए जुटने लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने अनुमति न होने के कारण उनकी यात्रा को रोक दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular