जबलपुर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा को पुलिस ने हितकारी स्कूल के पास रोक दिया।
.
आरोप है कि आयोजकों ने यात्रा निकालने से पहले प्रशासन से परमिशन नहीं ली। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत चलती रही।
पुलिस का कहना है कि जिस रोड पर शौर्य यात्रा निकल जा रही है उसकी अनुमति नहीं ली गई है। वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के आदेश को मानने से इनकार करते हुए कहा कि 30 सालों से यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन कभी अनुमति की जरूरत नहीं पड़ी। यात्रा को रोकने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस सहित तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
दरअसल, बीते 15 दिनों पहले भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य यात्रा निकालने के लिए जिला प्रशासन से परमिशन मांगी थी। लेकिन किसी कारणवश उन्हें रोक दिया गया।
आज का कार्यक्रम के मुताबिक बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हितकारी कॉलेज में शौर्य यात्रा के लिए जुटने लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने अनुमति न होने के कारण उनकी यात्रा को रोक दिया।