शहर में बद्री प्रसाद की बगिया के पास स्थित चित्रगुप्त मंदिर में रविवार को भाई दूज के अवसर पर कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हुए होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं उनकी पत्न
.
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से ही शिक्षित होकर समाज हित में काम करता रहा है। समाज एकजुट होकर विकास कार्यों को गति दे रहा है। इसलिए इसे कायस्थ समाज नहीं बल्कि कायस्थ परिवार कहना उचित होगा। हमें एक परिवार की तरह एकजुटता रखते हुए मंगलकार्य सामूहिक रूप से चित्रगुप्त मंदिर में ही आयोजित करने चाहिए। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने भी संजीव श्रीवास्तव के इस भाव का समर्थन करते हुए सामाजिक रूप से एकजुट होने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रेम श्रीवास्तव, दीपक सक्सेना, प्रदीप श्रीवास्तव, सुदीप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, संतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,डॉ श्वेता सक्सेना, सीमा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, प्रीती सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव कृष्णकांता सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।