पूर्णिया शहर के सहायक खजांची थाना के नवरतन हाता में नर्सिंग होम के सामने से चोर बाइक चोरी कर ले गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने सहायक खजांची थाने में आवेदन दिया है।
.
पीड़ित विकास कुमार यादव ने बताया कि मैं नवरतन हाता स्थित नर्सिंग होम से लगे दवा दुकान में काम करता हूं। रोजाना की तरह दवा दुकान पहुंचा। हमेशा की तरह नर्सिंग होम के नीचे बाइक पार्क कर दी। वहीं शुक्रवार की शाम जब मैं दवा दुकान से निकला, तो मेरी BR11V3833 ग्लैमर बाइक गायब थी।
आसपास सभी जगह पर बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चला। नर्सिंग होम का CCTV खंगालना शुरू किया। बाइक चोरी की पूरी वारदात हॉस्पिटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी कर भागते देखा जा सकता है।
बाइक लेकर भागता चोर।
पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध कराया
पीड़ित ने सहायक खजांची थाना में आवेदन और CCTV फुटेज उपलब्ध कराया है। दसहायक खजांची थाना अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कहा कि पीड़ित ने बाइक चोरी की घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान की जा रही है।