पूर्णिया में वाहन जांच के दौरान कुछ मनचलों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की और सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की और उन्हें धमकाया भी गया। मौके पर पहुंची फोर्स को देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने इस मामले में 1 नामज
.
समूचे घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ मनचले वाहन जांच में लगे भट्टा टीओपी के एएसआई गुड्डू कुमार और एक जवान से बहस करते और धमकाते दिख रहे हैं। वीडियो में वे लड़के भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने एएसआई को घेरकर धमकाया और बदसलूकी की थी।
वाहन जांच के दौरान एएसआई से भिड़ते मनचले
गिरफ्तार मनचले की पहचान मधेपुरा बिहारीगंज मस्जिद टोला निवासी इस्तेखार अहमद के पुत्र इस्तियाक अहमद (35) और बनमनखी हनुमान नगर निवासी गजेंद्र झा के बेटे रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा के रूप में हुई है।
टीओपी प्रभारी बोले- एसपी के निर्देश पर ASI वाहनों की जांच में लगे थे
घटना की जानकारी देते हुए भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी के एएसआई गुड्डू कुमार एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वाहन जांच में लगे थे। वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। वाहन चेकिंग कराने पर वे भड़क गए। दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे, साथ ही धमकाते हुए कमर से सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया।
घटना की सूचना पर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 1 नामजद समेत 25 से अधिक लोगों के ऊपर FIR दर्ज की गई।

भट्टा टीओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी मो. इस्तियाक समेत दो मनचलों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।