पूर्णिया के कसबा से मधेपुरा के सिंहाश्वर हटिया जा रहे मवेशी व्यापारी से बदमाशों ने 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने व्यापारी को ताबड़तोड़ दो गोली मारी। दोनों गोली व्यापारी के जांघ में लगी है। लूटपाट को 8 बदमाशों ने अंजाम दिया। लूट
.
वारदात के बाद व्यापारी को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। फायरिंग में घायल व्यापारी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मवेशी व्यापारी की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी मिर्जाबाड़ी निवासी मो जाकिर (55) के रूप में हुई है।
बदमाशों ने पूर्णिया के मवेशी व्यापारी को लूटपाट के बाद गोली मार दी।
बदमाशों ने दो व्यापारी से 10 लाख का कैश लूटे
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी मवेशी व्यापारी मो सुपुर 30 ने बताया कि वे पिकअप से अपने पिता मो जाकिर के साथ मोहनी मिर्जाबाड़ी गांव से मधेपुरा के सिंहाश्वर हटिया मवेशी खरीदने जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही मो फैजुद्दीन और अकबर अली भी दूसरे पिकअप से पीछे से मवेशी हाट आ रहे थे।
इसी क्रम में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बायपास पुल के पास उनकी पिकअप को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर रुकवा लिया। वहां पहले से घात लगाए 6 अन्य बदमाश हथियार के साथ खड़े थे। बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से निकाला और माथे पर पिस्टल सटाकर उनके साथ मारपीट करते हुए 5 लाख कैश लूटने लगे।
ये देख पिता ने मारपीट और लूट का विरोध किया, जिससे गुस्साए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग कर दी। ये दोनों गोली उनके जांघ में लगी। जिसके बाद वे 5 लाख कैश लूटकर भाग निकले।

वारदात को 8 बदमाशों ने अंजाम दिया
घायल व्यापारी की हालत गंभीर, इलाज जारी
वारदात के बीच पिकअप से उनके पीछे से आ रहे गांव के ही रहने वाले मवेशी व्यापारी मो फैजुद्दीन और अकबर अली की गाड़ी पहुंची। बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल सटाकर उन्हें चुपचाप कैश बैग निकालकर सौंप देने को कहा। इससे डरकर उन्होंने पिकअप में रखे 5 लाख कैश बैग निकालकर बदमाशों को दे दिया।
जिसके बाद चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए सभी बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।
वारदात के बाद घायल मवेशी व्यापारी मो जाकिर को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में मवेशी व्यापारी की हालत नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।