पूर्णिया में रामनवमी को लेकर शहर में 6 और 7 को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शहर में निकाली जाने वाली इन शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। शनिवार को रामनवमी से पहले शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसकी अगुवाई एसडीओ पार्थ गुप्ता और सदर एसडी
.
मार्च में मुख्य रूप से सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, भट्टा टीओपी प्रभारी राहुल कुमार समेत कई दूसरे थानों और टीओपी के प्रभारी शामिल रहे। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके को चिन्हित कर पुलिस ने विशेष तैयारी कर रखी है।
इन इलाकों में न सिर्फ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी बल्कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस वाले निगहबानी करेंगे। न सिर्फ शोभायात्रा की वीडियोग्राफी होगी बल्कि ड्रोन से पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। डीएम कुंदन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा और एसडीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया।
सुबह 9 बजे निकलेगी शोभा यात्रा
शहर में 6 अप्रैल को बालाजी सेवा संघ की ओर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा गुलाबबाग के राम मोहिनी चौक से सुबह 9 बजे निकलेगी। जो खुश्कीबाग, पूर्णिया सिटी, सनोली चौक, जीरो माइल होते वापस राममोहनी चौक पर पहुंच कर समाप्त होगी। इन रूटों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती होगी।
इनमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी, आरएफएफ, क्यूआरटी तैनात रहेंगे। सदर एसडीपीओ के अलावा सदर थाना, गुलाबबाग टीओपी, कटिहार मोड़ टीओपी और सिटी नाका प्रभारी पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा पर नजर रखेंगे।

एसपी खुद शोभा यात्रा की मॉनिटरिंग करेंगे।
शोभा यात्रा को लेकर रूट चार्ट जारी
जबकि शहर में शोभा यात्रा से जुड़ा सबसे बड़ा आयोजन 7 अप्रैल को होगा। सोमवार को रामनवमी शोभा यात्रा मधुबनी की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे।
शोभा यात्रा मधुबनी दुर्गा स्थान से निकल कर मधुबनी बाजार होते हुए सिपाही टोला रोड, डॉलर हाऊस चौक, नगर निगम पूर्णिया, आरएन साव चौक, भट्ठा लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, खुश्किबाग स्टेशन रोड होते हुए मां काली मंदिर सिटी में भरत मिलाप के बाद संपन्न होगी।
शोभायात्रा मुस्लिम इलाके लाइन बाजार से बड़ी मस्जिद से होकर गुजरेगी। शोभा यात्रा को लेकर लाइन बाजार और मधुबनी बाजार इलाके में पुलिस की विशेष नजर होगी। लाइन बाजार के अंदर आने वाले बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, शाहजादिया मस्जिद और शिव मंदिर इलाके में पुलिस का सख्त पहरा होगा। सैकड़ों पुलिस फोर्स, आरएफएफ, क्यूआरटी तैनात रहेंगे।

पुलिस ने शोभा यात्रा को लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया है।
संवेदनशील इलाकों में सिविल ड्रेस में यात्रा के साथ रहेगी पुलिस
7 अप्रैल को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा सबसे भव्य होगा।मधुबनी बाजार, सिपाही टोला रोड, डॉलर हाऊस चौक, नगर निगम पूर्णिया, आरएन साव चौक, भट्ठा लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, खुश्किबाग स्टेशन रोड, मां काली मंदिर सिटी रोड पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद होगा। ड्रोन से निगरानी होगी।
सिविल ड्रेस में भी पुलिस वाले इस शोभायात्रा के साथ चलेंगे। संवेदनशील इलाकों में इनकी तैनाती रहेगी। जो पूरे शोभा यात्रा की निगहबानी करेंगे। न सिर्फ शोभायात्रा की वीडियोग्राफी होगी बल्कि ड्रोन से पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। डीएम, एसपी और एसडीएम खुद मॉनिटरिंग करेंगे।
इसमें सांसद पप्पू यादव, मंत्री लेसी सिंह, विधायक विजय खेमका, मेयर और डिप्टी मेयर समेत कई बड़े चेहरे शामिल होंगे।