पूर्णिया के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. एपी शाही के घर में बेखौफ चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, कैश और कीमती सामान चुरा लिया। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे
.
डॉ. एपी शाही पिछले दो महीने से इलाज के सिलसिले में परिवार के साथ पूर्णिया से बाहर थे और घर की देखरेख का जिम्मा उनके क्लिनिक के कंपाउंडर रघुनंदन मंडल को सौंप कर गए थे। वे सप्ताह भर में लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका घर चोरों के निशाने पर आ गया।
घर में बिखड़ा पड़ा सामान।
कंपाउंडर रघुनंदन मंडल ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही के.हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कंपाउंडर रघुनंदन मंडल ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे डॉ. शाही के घर पहुंचे तो पाया कि मुख्य दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ था और अंदर जाने पर तीनों कमरों के दरवाजे भी टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर ले गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
फिलहाल, रिटायर्ड सिविल सर्जन के घर लौटने के बाद ही चोरी हुए सामानों की सही जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।