हिंदू संगठनों के ऊपर सांसद पप्पू यादव के बयान के विरोध में सोमवार शाम विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरएन साह चौक पर प्रदर्शन किया। बयान की निंदा करते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के
.
विरोध-प्रदर्शन बजरंगदल के जिला संयोजक गुड्डू पटेल के नेतृत्व में आरएन साह चौक पर हुआ। प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी समेत सनातनी संगठन के लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।
प्रदर्शन में शामिल हिन्दू संगठनों के कार्यकता और पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सांसद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सांसद विशेष समुदाय के वोट बैंक के लिए अनाप-शनाप बोल रहें, जो बेहद ही शर्मनाक है। सांसद को पद की गरिमा का थोड़ा भी ध्यान ही नहीं रह गया, इस वजह से इस तरह के अनर्गल बयान दे रहे हैं।
दरअसल, सांसद ने कहा था कि बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद ये लोग दंगाई हैं। यह संविधान विरोधी हैं। ये देश विरोधी हैं। इंसान विरोधी हैं। इन्हें बैंड कर देना चाहिए आजीवन। ऐसी संस्था या ऐसे संगठन को जेल में या फिर श्मशान में होना चाहिए।
हिंदू संगठनों ने आरएन साह चौक पर सांसद का पुतला फूंका।
लोगों ने पूर्णिया के विकास के लिए उन्हें चुना है
बजरंगदल के जिला संयोजक गुड्डू पटेल ने कहा कि सांसद ये भूल गए हैं कि इन्हीं हिन्दू समाज के लोगों ने पूर्णिया के विकास के लिए उन्हें चुना है, पर अफसोस कि बात ये है कि विकास के लिए एक भी काम उन्होंने नहीं किया। अपनी नाकामी छिपाने के लिए उलूल-जुलूल ब्यान दे रहें।
उनका ये बयान उनके लिए राजनीतिक तौर पर आत्मघाती साबित होगा। यही हिन्दू समाज उनको माकूल जवाब देगा। संयोजक गुड्डू पटेल ने निर्दलीय सांसद पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि जब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर संसद पप्पू यादव का विरोध करना शुरू किया है तब से सांसद के कार्यकर्ताओं की ओर से धमकी दी जा रही है।
उन्हें फेसबुक पर पोस्ट डिलीट करने को कहा गया ऐसा न करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। हालांकि कि सांसद कार्यकर्ताओं ने उनके इस बयान का पूरी तरह खंडन किया है।

निर्दलीय सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बजरंगदल संयोजक गुड्डू पटेल, विश्व हिंदू रक्षा संगठन के सीमांचल अध्यक्ष विवेक कुमार लाठ(सोनू), अंतरास्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह सयोंजक समरेंद्र भारदूआज, संजीव शास्त्री, विश्व हिंदू रक्षा संगठन के ज़िलाध्यक्ष राजीव नंदन उर्फ सोनू सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के रवि कुमार, लोजपा युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, भाजपा के अभ्यम लाल, भानु प्रताप, जदयू के सुशांत कुशवाह, दुर्गावाहनी जिला सयोजिक प्रिया कुमारी,अंशु कुमारी, पायल कुमारी सहित कई हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।