पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग GMCH लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगा था।
.
मृतक की पहचान रानीपतरा चौक निवासी नंद लाल शर्मा के बेटे राम चंद्र शर्मा(32) के तौर पर हुई है। पोल्ट्री फार्म में काम करता था। रोड क्रॉस करते समय हादसा हुआ है। घटना बेलगच्छी के कटारे की है।
सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया की राम चंद्र बाजार से सामान लेकर पोल्ट्री फार्म पर लौट रहा था। इस दौरान ओवर स्पीड बाइक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

मौत के बाद रोते बिलखते परिजन