Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025
Homeबिहारपूर्णिया में सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव: कहा- राष्टगान...

पूर्णिया में सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव: कहा- राष्टगान पर सीएम की ओझी हरकत से 14 करोड़ लोगों का सिर झुका, नैतिकता के आधार पर पीएम के लाडले दें इस्तीफा – Purnia News


इफ्तार पार्टी में शरीक होने पूर्णिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार को अस्वस्थ्य सीएम बताते हुए जमकर हमला बोला। राष्ट्रगान मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये पहला मौका नहीं

.

उन्होंने कहा कि इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि में सीएम ने ताली बजाई थी। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम ने पूर्णिया के धमदाहा में ही कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव है, उन्हें अपने कमिटमेंट पर खड़ा उतरना चाहिए। उम्र के जिस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत में बोले- भाजपा जिसके साथ रही, उसे निगल गई

तेजस्वी ने ये बातें नवीन नगर में युवा राजद कार्यालय के उद्घाटन समारोह और सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश इस बात को जनता है कि बीजेपी जिसके सभी रही उसे निगल गई। क्षेत्रीय पार्टियों के टुकड़े टुकड़े कर दिया या फिर उन्हें खा गई।

राष्ट्रगान मामले पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रगान के समय बिहार के सीएम ने जिस तरह की हारकर कि इसका उन्हें बेहद अफसोस है। बिहार के लोगों का शर्म से माथा झुका हुआ है। वे केवल मुख्यमंत्री ही नहीं हैं बल्कि वे एक राज्य के लीडर हैं जो 14 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सीएम की जगह अगर कोई दूसरा होता तो पुलिस उसे जेल में बंद कर देती।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला

तेजस्वी बोले- नीतीश की स्थिति नाजुक

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई पहली बार नहीं किया बल्कि कभी वे महिलाओं के बारे में टीका टिप्पणी करते हैं तो कभी कहते हैं कि 10 सालों में दुनिया खत्म हो जाएगी। कभी बापू के श्रद्धांजलि में ताली बजाते हैं और कभी राष्ट्रगान का अपमान करते हैं, उनकी स्थिति नाजुक है। मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

वे उम्र के उस पड़ाव पर आ गए हैं जहां 14 करोड़ बिहार वासियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वे अब मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं, प्रधानमंत्री के लाडले होने के कारण सीएम की कुर्सी पर टिके हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने युवा राजद के कार्यालय का उद्घाटन किया।

नेता प्रतिपक्ष ने युवा राजद के कार्यालय का उद्घाटन किया।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव के सहयोग से पूर्णिया में युवा राजद के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, कार्यकर्ताओं की भी मांग थी एक कार्यालय का उद्घाटन हो। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular