पूर्णिया में देशी कट्टा लेकर लोगों को धमकाने मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी करते हुए युवक को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से बरामद देशी कट्टा और जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया है।
.
पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक के साथ गाली-गलौज कर रहा था और उन्हें कट्टा दिखाकर धमका रहा था। पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंचती तो वो उनके ऊपर गोली चला देता। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पकड़े गए युवक की पहचान रौटा थाना क्षेत्र के डकैता गांव के रहने वाले वार्ड 8 निवासी स्व० सियाराम दास के बेटे बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में रौटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अमौर के डकैता गांव के वार्ड 8 में बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना हाथ में देशी कट्टा लेकर गाली-गलौज करते हुए आस-पास के लोगों को डरा-धमका रहा है।
युवक की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए पुलिस।
टीम गठन कर युवक को पकड़ा
मिली सूचना पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार के नेतृत्व में बायसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बिरेन्द्र पासवान उर्फ बेचना के को हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए और लोगों के साथ गाली-गलौज करता हुआ पाया गया।
जिसके बाद देशी कट्टा के साथ युवक को घेरे में लेकर पकड़ लिया गया और देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया। युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में रौटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम के अलावा सिपाही चदन कुमार, विक्की कुमार शामिल रहे।