पूर्णिया में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना GMCH पूर्णिया की है। सूचना मिलते ही फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। जिसके बा
.
जीएमसीएच के कर्मी प्रभात कुमार ने बताया कि युवक बिना काम के इंडोर वार्ड के पास घुम रहा था। जब गार्ड ने उसे पूछा तो उसने परिजनों के अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई। मगर बताए वार्ड में जाने पर युवक की बातें झूठी साबित हुई। जिसके बाद गार्ड और आमलोगों का शक गहराया।
झूठ पकड़े जाने पर युवक ने अपनी बातें फिर से पलट दी। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद गार्ड ने स्थानीय पुलिस को कॉल कर मोबाइल चोर के पकड़े जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के भीड़ के बीच से युवक को बाहर निकाला और फिर उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
गार्ड ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
महिला ने मचाई शोर, लोगों ने युवक को पकड़ा
वहीं उसके साथ मौजूद दूसरे युवक को भी गार्ड ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। उसने अपना पता अररिया बताया है। वहीं युवक को देखते ही अस्पताल में परिजनों का इलाज कराने आई चिमनी बाजार की महिला चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगी।
महिला ने बताया कि 6 महीना पहले वह अस्पताल आई थी। उसके बैग में सोने का जेवर रखा था। युवक उसे लेकर भाग गया था। जबकि युवक ने अपनी सफाई में बताया कि उसके परिवार में कोई बीमार है जिसे लेकर वो अस्पताल आया है।
जानकारी देते हुए फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि जीएमसीएच से दो युवक को पकड़ा गया है जिसे पूछताछ के बाद के हाट थाना भेज दिया गया है।