धनबाद, 27 अप्रैल – भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, धनबाद द्वारा रविवार को पूर्वी टुंडी के मनियाडीह में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 48 मरीजों की जांच और परामर्श किया गया। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी डॉ. जिम्मी अभिषेक एवं जी. एन. ओझा की देखरेख में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में ब्लड शुगर और बीपी की भी नि:शुल्क जांच की गई, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला।
इस अवसर पर रेड क्रॉस चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेताम्बरा पाठक, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।रेड क्रॉस समिति की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के और शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।


