पूर्वी सिंहभूम में रामनवमी झंडे के पास मिला मांस; बवाल
झारखंड के पूर्वी सिंहभुम जिला के धालभूमगढ़ प्रखंड में बवाल हुआ है। यहां के हनुमान वाटिका मंदिर नरसिंहगढ़ रोड के किनारे रामनवमी के दौरान लगाए गए झंडे को उखाड़ कर फेंकने और वहां मिले मांस के बाद हंगामा हो गया है।
.
स्थानीय लोग इससे नाराज हैं और उन्होंने इसके विरोध में एनएच 18 सड़क को जाम कर दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार लोगों ने धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ हाट बाजार को बंद कर दिया है।
रामनवमी झंडे के पास मांस मिलने के बाद हुआ हंगामा
धूमधाम से निकला था जुलूस
बीते कल क्षेत्र में बड़े धूमधाम से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गइ थी। जानकारी के अनुसार आज सुबह लोगों को झंडा उखाड़े जाने की जानकारी मिली। इसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो झंडे को उखाड़ा हुआ पाया। इसके साथ ही मौके पर मांस का टुकड़ा भी बरामद किया गया।
इसके बाद लोग नाराज हो गए। उन्होंने एनएच 18 पर जेसीबी लगा कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। इस वजह से मालवाहक ट्रकों और दूसरी गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान वाटिका मंदिर का भी घंटी समेत अन्य कई सामग्री भी गायब है। खोजी कुत्ता लाकर प्रशासन की ओर से खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

एनएच 18 को स्थानीय लोगों ने किया जाम
लोगों को समझाने में जुटे अधिकारी
सड़क जाम की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्रा, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी मो अमीर हमजा समेत काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। यहां सभी अधिकारी लोगों से रोड जाम हटाने का आग्रह करते रहे पर लोगों ने नहीं सुना। लोगों ने आरोपियों की पहचान करने की मांग करते रहे।
पहले भी हो चुकी है घटना
इसके पहले भी 17 फरवरी 2024 को भी हनुमान वाटिका मंदिर में एक प्लास्टिक में भरकर फेंका हुआ मांस मिला था। जांच के लिए पुलिस की ओर से मांस को भेजा गया था। इस घटना को हुए 1 साल बीत गया है। एक साल के बाद भी अभी तक रिपोर्ट नहीं मिला है और ना ही पुलिस मामले का खुलासा कर पाई है । इसको लेकर क्षेत्र के लोग काफी नाराज है। ———————— इस खबर को पढ़ें…
जमशेदपुर में रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने की फायरिंग:मेडिकल दुकान पर 4 राउंड फायरिंग, 30 हजार रुपए लूटे, दुकानदार की बची जान

जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र के एक मेडिकल दुकान पर बदमाशों ने बीती रात फायरिंग कर दी। फायरिंग में दुकानदार और उसके बेटे की बाल-बाल जान बची। केजीएन मेडिकल स्टोर पर रात 10 बजे चार- पांच बदमाश पहुंचे। उन्होंने दुकानदार शाहिद और उनके बेटे साहिल से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। मना करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने चार राउंड फायर किए। शाहिद और साहिल दोनों बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। कई दवाइयां खराब कर दीं और गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपए लूट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…