Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे में यार्ड रिमाडलिंग आज से: 22 दिनों में कैंसिल...

पूर्वोत्तर रेलवे में यार्ड रिमाडलिंग आज से: 22 दिनों में कैंसिल होंगी 122 ट्रेनें; अपनी ट्रेन चेक करके ही निकलें – Gorakhpur News



गोरखपुर जंक्शन यार्ड में 12 अप्रैल से प्री नान इंटरलाकिंग का काम शुरू हो रहा है। इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में ट्रेनों का संचलन सुधारने के लिए गोरखपुर जंक्शन यार्ड की रिमाडलिंग की जाएगी। पहले प्री नान इंटरलाकिंग फिर नान इंटरलाकिंग का काम होगा। 12 अप्रैल से शुरू होने वाला यह काम3 मई तक चलेगा।

.

3 मई को ही रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद मुहर लगेगी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों के लिए चलने वाली 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई को बीच रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं, जो मार्ग बदलकर चलायी जाएंगी। पहले दिन 8 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि 4 के मार्ग बदले गए हैं। यदि आपको कोई यात्रा करनी हो तो पहले ट्रेन के बारे में चेक जरूर कर लें। डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन बिछ रही है। इसी के लिए नान इंटरलाकिंग की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। पहले चरण में 12 से 26 अप्रैल तक प्री नान इंटरलाकिंग एवं 27 अप्रैल से 3 मई तक नान इंटरलाकिंग कार्य होगा। इसी दौरान 3 मई को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) निरीक्षण कर मुहर लगाएंगे। पटरियों एवं प्लेटफार्म को करेंगे लिंक नई पटरी बिछाए जाने की स्थिति में नान इंटरलाकिंग किया जाता है। इस कार्य के तहत पटरियों को आपस में लिंक किया जाता है। ऐसा हो जाने के से ट्रेनों का संचलन और बेहतर हो सकेगा। डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन होते हुए गोरखपुर कैंट स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछायी जा रही है। इसी की नान इंटरलाकिंग होगी। तीसरी लाइन हो जाने से दो ट्रेनें एक साथ पास होंगी, तब भी एक के लिए जगह बनी रहेगी। इससे ट्रेनों के लेट होने की समस्या नहीं रहेगी।

निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें

– गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (20103) 19 अप्रैल से 2 मई

– एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (20104) 20 अप्रैल से 3 मई

– गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571) 20 अप्रैल से 3 मई

– आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 21 अप्रैल से 4 मई

– गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 26 अप्रैल से 3 मई

– भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) 27 अप्रैल से 4 मई

– चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) 26 अप्रैल से 3 मई

– चौरीचौरा एक्सप्रेस (15003) 27 अप्रैल से 4 मई

– कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (15705) 28 अप्रैल से 1 मई

– दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस (15706) 29 अप्रैल से 2 मई

– डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15211, 15212) 16 अप्रैल से 4 मई

– गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (15031, 15032) 16 अप्रैल से 5 मई

– छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से 3 मई

– लखनऊ-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस (12529, 12530) 12 अप्रैल से 3 मई

– गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) 15 अप्रैल से 4 मई

– पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से 5 मई

– गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048) 13 अप्रैल से 4 मई

– कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15047) 14 अप्रैल से 5 मई

– गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से 3 मई

– कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से 4 मई

– छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531, 22532) 16 अप्रैल सेर 2 मई

– गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 16 अप्रैल से 30 अप्रैल

– बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस (15068) 18 अप्रैल से 2 मई

– गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से 2 मई

– देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से 1 मई

– देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अप्रैल से 3 मई

– मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15001) 21 अप्रैल से 10 मई

इन ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा

-कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) 12 अप्रैल से 3 मई

-अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) 24 अप्रैल से 2 मई

– जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673) 12 अप्रैल से 3 मई

– अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) 11 अप्रैल से 2 मई

– हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) 15 अप्रैल से 2 मई

– काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) 15 अप्रैल से 2 मई

– सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 26 अप्रैल से 2 मई

– नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554) 26 अप्रैल से 2 मई

– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (15651) 12 अप्रैल से 3 मई

– बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) 19 अप्रैल से 1 मई

– दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) 22 अप्रैल से 2 मई

दूसरे स्टेशनों से चलेंगी 35 ट्रेनें

एलटीटी-गोरखपुर, हैदराबाद-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, गोरखपुर-गोमतीनगर, नौतनवा-गोरखपुर सहित 35 ट्रेनों को ओरिजिनेटिंग स्टेशनों के अतिरिक्त किसी अन्य स्टेशन से चलाया जाएगा। 10 ट्रेनों को एक से 4 घंटे तक री-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।

रोवडवेज ने कसी कमर ट्रेनों के निरस्त होने की दशा में रोडवेज ने कमर कस ली है। जिससे यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ रूट पर लगभग 100 बसें बढ़ाई जा रही हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। निजी बस संचालकों ने भी इस मौके का फायदा उठाने की तैयारी की है।

जानिए रेलवे प्रशासन की बात पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री नान इंटरलाकिंग होगी। उसके बाद 3 मई तक नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। इस दौरान तीसरी लाइन को लिंक किया जाएगा। इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग भी होगी। जिससे रिले इंटरलाकिंग हो जाएगी और बड़ा सा पैनल एलईडी स्क्रीन में बदल जाएगा। जिससे एक क्लिक पर ट्रेनों को नियंत्रित किया जा सकेगा। कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पहले दिन यानी 12 अप्रैल को 8 ट्रेनें निरस्त हैं जबकि 4 का मार्ग परिवर्तित किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular