Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeबिहारपूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों संग की उच्चस्तरीय...

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों संग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

हाजीपुर, 29 अप्रैल 2025: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा, आधारभूत संरचना विकास, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव एवं एसेट्स फेल्योर में कमी लाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने सभी मंडलों को विशेष टिकट जांच अभियान, संरक्षा ड्राइव तथा कैटल रन ओवर/मैन रन ओवर जैसी घटनाओं को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, माल लदान एवं राजस्व वृद्धि को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। महाप्रबंधक श्री सिंह ने आरओबी/आरयूबी निर्माण और स्टेशन पुनर्विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।बैठक का उद्देश्य पूर्व मध्य रेल को और अधिक सुरक्षित, आधुनिक एवं यात्री अनुकूल बनाना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular