हाजीपुर, 15 अप्रैल 2025:भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के प्रधान विभागाध्यक्षों, उच्चाधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों एवं एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को याद किया।
अपने संबोधन में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि “बाबा साहब ने जीवन भर सामाजिक समानता, न्याय और समरसता के लिए संघर्ष किया।” उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन केवल जयंती नहीं बल्कि ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाना चाहिए, क्योंकि बाबा साहब का जीवन ज्ञान, आत्मबल और सामाजिक बदलाव की मिसाल है।
समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब के संविधान निर्माण, शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्षों को विस्तार से रेखांकित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।

