रांची/आसनसोल, 29 अप्रैल 2025:पूर्व रेलवे ने आज आसनसोल में महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर की अध्यक्षता में आसनसोल और मालदा मंडल समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में इन मंडलों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं और प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, जैसे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य इंजीनियर, वाणिज्य, परिचालन, विद्युत, सिगनल एवं दूरसंचार, यांत्रिक विभाग के प्रमुख और सुरक्षा आयुक्त सहित आसनसोल एवं मालदा मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक और उप महाप्रबंधक (सामान्य) उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री शत्रुघन प्रसाद सिन्हा, श्री खलीलुर रहमान, श्री गिरधर गोस्वामी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय रेल सेवाओं, यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचना, स्टेशन विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उठाया।
महाप्रबंधक श्री देउस्कर ने सांसदों को आश्वासन दिया कि रेलवे जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगा और मंडलों के विकास हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक के माध्यम से रेलवे और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया।
यह बैठक क्षेत्रीय रेलवे सेवा सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है।





