झांसी में पुलिस प्रशासन ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के गैंग के सदस्य बृजेंद्र सिंह की जमीन को कुर्क कर लिया।
झांसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के गैंग के सदस्य बृजेंद्र सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कंसा है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने उसकी मऊरानीपुर के टिकरी गांव स्थित 0.405 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया। इसकी कीमत 7.02 लाख रुपए है।
.
पुलिस का कहना है कि बृजेंद्र ने अपराध करके अवैध तरीके से इस जमीन को अर्जित किया गया। जब उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ तो उसने जमीन बेच दी थी। छानबीन में इसका खुलासा हो गया। इसके बाद सोमवार को जमीन कुर्क कर ली।
3 साल पहले दर्ज हुआ था केस
कुर्की की कार्रवाई से पहले गांव में मुनादी कराई गई।
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि नवाबाद थाना में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरोह में शामिल कई लोगों के नाम उजागर हुए थे। सक्रिय सदस्य के तौर पर मऊरानीपुर के टिकरी गांव निवासी बृजेंद्र उर्फ शत्रुधन सिंह पुत्र जवाहरलाल का नाम भी सामने आया।
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने के बाद जमीन को कुर्क होने से बचाने के लिए बृजेंद्र ने अपनी जमीन कागज में बिक्री दिखा दी, जबकि बिक्री से मिले पैसे वह दर्शा नहीं सका। जमीन भी उसके कब्जे में रही। केस के विवेचक सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने भनक लग गई। विवेचना में बृजेंद्र का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।
मुनादी कराकर कुर्क की गई जमीन
सोमवार को मऊरानीपुर एसडीएम, सीओ रामवीर सिंह, थाना प्रभारी आनंद सिंह और मऊरानीपुर थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह भारी पुलिस बल के साथ टिकरी गांव पहुंचे। यहां पर मुनादी कराई गई। इसके बाद बोर्ड लगाकर जमीन को कुर्क कर लिया गया। पुलिस ने कुर्की नोटिस भी चस्पा कर दिया। पुलिस के मुताबिक अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है।