पेंड्रा में द किंग्स जिम कोटमीकला की ओर से दो दिवसीय 9वीं स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में चल रही है। मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने बजरंगबली की प्रतिमा के सामने नारियल
.
आयोजकों ने बताया कि पेंड्रा में पहली बार इस तरह पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ से कई जिलों के 400 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी प्रिंस कुमार रहे, जिनकी उम्र महज 12 साल ही है।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता को सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने संबोधित किया। इसके बाद प्रतियोगिता मे दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन और शहीद विनोद चौबे पुरस्कार से पुरस्कृत आई पी एफ प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश मसीह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे आयोजित प्रतियोगिता मे सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाडी मोनू गोस्वामी भी आयोजक मंडल की ओर से मौजूद रहे।