शामली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुफ्त पेट्रोल के लिए कर्मचारियों को पीटा।
शामली के कांधला में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा की जा रही धमकी और मारपीट का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप के मालिक संजीव कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली रोड स्थित जसाला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ लोग लगातार दबंगई दिखा रहे हैं। ये लोग बाइक पर आकर न सिर्फ मुफ्त में पेट्रोल भरवाते हैं, बल्कि कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करते हैं।
सोमवार को इन दबंगों ने फिर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सेल्समैन और मैनेजर के साथ मारपीट की। पुलिस के सामने भी उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पेट्रोल पंप स्वामी ने पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिखे दबंग।
पूर्व प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से तहरीर मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी।