- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Indigo
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर इंडिगो एयरलाइन से जुड़ी रही। इंडिगो एयरलाइन का ऑनलाइन पैसेंजर सर्विस सिस्टम लगभग 6 घंटे बाद (करीब शाम 6 बजे) चालू हो गया है। 5 अक्टूबर दोपहर करीब 12:00 बजे एयरलाइन का सिस्टम ठप हो गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार PM मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. इंडिगो एयरलाइन का सर्वर 6 घंटे बाद ठीक हुआ: बुकिंग और चेक-इन करने में आ रही थी दिक्कत, देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स परेशान हुए
इंडिगो एयरलाइन का ऑनलाइन पैसेंजर सर्विस सिस्टम लगभग 6 घंटे बाद (करीब शाम 6 बजे) चालू हो गया है। आज (5 अक्टूबर) दोपहर करीब 12:00 बजे एयरलाइन का सिस्टम ठप हो गया था।
एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर पोस्ट शेयर कर बताया, ‘हमारे एयरपोर्ट सिस्टम अब चालू हो गए हैं और हमारी एयरपोर्ट सर्विसेज भी सुचारू हो गई हैं। हालांकि, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारी अन्य ऐप्लिकेशन को रिस्टोर करते समय हमारा सपोर्ट करें।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. PM मोदी ने किसान-सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की: 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 5 अक्टूबर (शनिवार) को PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार PM मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी है।
18वीं किस्त के रूप में कुल 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। वहीं इस योजना के तहत महाराष्ट्र के 91.5 लाख किसानों को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का सीधा लाभ मिला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने: जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, जुकरबर्ग की नेटवर्थ 17.73 लाख करोड़ रुपए हुई
जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की नेटवर्थ अब 211 बिलियन डॉलर यानी 17.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वहीं टेस्ला के CEO एलन मस्क 263 बिलियन डॉलर (22.09 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं।
दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अमेजन के CEO जेफ बेजोस 209 बिलियन डॉलर (17.56 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं LVMH के CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट 193 बिलियन डॉलर (16.21 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सितंबर में वेज थाली की कीमत 11% बढ़ी: प्याज-आलू और टमाटर के भाव ने दाम बढ़ाए, नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 2% सस्ती
भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत सितंबर में (सालाना आधार पर) 11% बढ़कर 31.3 रुपए हो गई। पिछले साल सितंबर 2023 में वेज थाली की कीमत 28.1 रुपए थी। क्रिसिल ने जारी किए अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी।
क्रिसिल ने रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत में पिछले महीने अगस्त की तुलना में सितंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगस्त में वेज थाली की कीमत 31.2 रुपए थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. जियो फाइनेंशियल-ब्लैकरॉक के म्यूचुअल फंड बिजनेस को SEBI की मंजूरी: फाइनल अप्रूवल मिलना अभी बाकी, जुलाई 2023 में दोनों कंपनियों ने की थी पार्टनरशिप
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इन प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। जियो ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
म्यूचुअल फंड के लिए दोनों कंपनियां को-स्पॉन्सर्स के रूप में काम करेंगी। जियो ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन के लिए SEBI से फाइनल अप्रूवल मिलना बाकी है। SEBI अंतिम मंजूरी तब देगी जब जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक लेटर में बताई गई शर्तों को पूरा कर लेगें।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
ETF के जरिए चांदी में करें निवेश: एक साल में सिल्वर ETF ने दिया 34% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें
इस साल अब तक चांदी की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। IBJA के अनुसार, इस साल अब तक के दाम 18,805 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए किलो थे जो अब बढ़कर 92,200 रुपए पर पहुंच गए हैं।
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार इस साल के आखिर तक चांदी 98 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सिल्वर ETF सही ऑप्शन हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल शनिवार को बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…