Wednesday, April 9, 2025
Wednesday, April 9, 2025
Homeबिजनेसपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: जगुआर लैंड रोवर...

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका, ओला इलेक्ट्रिक को महाराष्ट्र सरकार का नोटिस


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold, Silver, Petrol Diesel, JLR, Tata Motors, OLA

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा मोटर्स से जुड़ी रही। टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को ट्रेड सर्टिफिकेट मामले में नोटिस भेजा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग आज से शुरू होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था

टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। JLR ने यह फैसला ट्रंप सरकार की 25% टैरिफ नीति से बचने के लिए किया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम नए टैरिफ के असर को कम करने की रणनीति का हिस्सा है।

दरअसल 3 अप्रैल से अमेरिका ने इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लगा दिया था। 27 मार्च को 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स का शेयर 15% गिर चुका है। इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में 15% गिरावट दर्ज की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. ओला इलेक्ट्रिक को महाराष्ट्र सरकार का नोटिस: ट्रेड सर्टिफिकेट मामले में 3 दिन में जवाब मांगा; राज्य में 26 स्टोर्स पर रेड हुई थी

महाराष्ट्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को ट्रेड सर्टिफिकेट मामले में नोटिस भेजा है। कंपनी से महाराष्ट्र में कई शोरूम और सर्विस सेंटर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चलाए जाने पर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया कि महाराष्ट्र में कई स्टोर बिना अनुमति चल रहे हैं। इसमें गैरकानूनी तरीके से वाहन बेचे जा रहे हैं।

सरकार ने कहा कि यह गंभीर मामला है। 3 दिन में बताएं कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न हो? महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त कार्यालय ने 31 मार्च 2025 को नोटिस जारी किया था। दरअसल 17 से 19 मार्च के बीच महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में 26 स्टोर पर रेड हुई थी। इसमें 36 व्हीकल्स को जब्त कर नोटिस दिए गए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. जेपी मॉर्गन ने वैश्विक मंदी का अनुमान बढ़ाकर 60% किया: ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण बढ़ाई आशंका; ग्लोबल ग्रोथ रेट स्लो होने का खतरा

9 अप्रैल को ट्रंप की नई टैरिफ नीति लागू होने से पहले दुनिया भर के इन्वेस्टमेंट फर्म ने ग्लोबल मंदी के अनुमान को बढ़ा दिया है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म जेपी मॉर्गन ने रिसेशन के अनुमान को बढ़ाकर 60% कर दिया है।

फर्म के मुताबिक ट्रंप सरकार के नए टैरिफ और चीन के साथ ट्रेड वॉर के चलते 2025 खत्म होने तक ग्लोबल इकॉनमी की मंदी में जाने की आशंका 60% तक पहुंच गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. टॉप-10 कंपनियों में से 9 की मार्केट-वैल्यू ₹2.9 लाख-करोड़ घटी: TCS टॉप लूजर रही; इसका मार्केट कैप ₹1.10 लाख करोड़ गिरकर ₹11.93 लाख करोड़ हुआ​​​​​​​

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.9 लाख करोड़ रुपए गिरा है। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका मार्केट कैप ₹1.10 लाख करोड़ गिरकर ₹11.93 लाख करोड़ पर आ गया है।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹95 हजार करोड़ गिरकर ₹16.30 लाख करोड़ रहा। इंफोसिस का मार्केट कैप ₹49 हजार करोड़ गिरकर ₹6.03 लाख करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, HDFC बैंक, HUL, SBI और ITC का मार्केट कैप भी गिरा है। हालांकि, पिछले हफ्ते सिर्फ भारतीय एयरटेल का मार्केट कैप बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

PF से पैसा निकालने की प्रोसेस बदली: अब चेक या पासबुक की कॉपी नहीं लगानी होगी, यहां देखें विड्रॉल की पूरी प्रोसेस​​​​​​​

PF फंड से पैसे निकालने की प्रोसेस और आसान हो गई है। कर्मचारियों को अब पैसे निकालते समय नाम वेरिफाई कराने के लिए कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की इमेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अगर आप इन दिनों PF फंड से पैसे निकालने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

SBI की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत-कलश’ बंद: इसमें 7.60% तक का सालाना ब्याज मिल रहा था, ‘अमृत वृष्टि’ में अब भी निवेश का मौका​​​​​​​

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘अमृत कलश’ 1 अप्रैल 2025 से बंद हो गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा था। इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता था।

हालांकि SBI कि ‘अमृत वृष्टि’ नाम की एक दूसरी डिपॉजिट स्कीम में आप अभी भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular