Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeझारखंडपेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 18 लाख लूटे: हजारीबाग...

पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, 18 लाख लूटे: हजारीबाग में बाइक से आए दो बदमाशों ने की वारदात, बैंक जाते वक्त किया मर्डर – Hazaribagh News


हजारीबाग में मंगलवार को एक बड़ी वारदात सामने आई है। इचाक थाना क्षेत्र के सालफर्नी में पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक कुटुंबसूत्री गांव का रहने वाला था।

.

घटना उस वक्त हुई, जब शंकर पेट्रोल पंप का तीन दिन का कलेक्शन बैंक जमा करने जा रहे थे। यह राशि करीब 16 से 18 लाख रुपए थी। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर रुपए लेकर वारदात के बाद सीजुआ जंगल की तरफ भाग गए।

मृतक की फाइल फोटो।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

हालांकि पुलिस ने लूट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है। उनका कहना है कि हजारीबाग में अपराध बढ़ रहा है। मुख्य सड़क पर दिन में हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़।

अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular