कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र में स्थित एक शिव मंदिर के छत के ऊपर आम का डाल को काटने पर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वा
.
जख्मी की पहचान मनसाही घासी टोला निवासी शिवरंजन सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रेम रंजन गोस्वामी उर्फ छोटू गोस्वामी ने शिवरंजन पर गोली चलाई है । घायल ने बताया कि घटना के समय शिवरंजन मरंगी से मॉर्निंग वॉक करते हुए शिव मंदिर के पास से गुजर रहे थे। तभी वारदात को अंजाम दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि घासी टोला स्थित शिव मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। आज भी इस विवाद में गोली चली है। घटना के तुरंत पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है