मुजफ्फरपुर में लीची के बागान से एक महिला और बच्ची का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। महिला अर्धनग्न अवस्था में है और एक ही साड़ी बने फंदे में महिला और बच्ची एक साथ लटकी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
.
घटना मंगलवार की सुबह जिले के करा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव का है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, फिलहाल महिला और बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताया है कि किसी ने महिला और बच्ची की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया है। लोगों के अनुसार महिला और बच्ची मां-बेटी बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है, घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं, दोनों मां-बेटी की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह गांव के लोग टहलने निकले तो देखा कि लीची के बागान में पेड़ से लटका हुआ शव देखा। जिसके बाद लोगों की इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला, और बच्ची ने फ्रॉक पहना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने कहा- आत्महत्या नहीं ये हत्या है
स्थानीय राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय चौकीदार पहुंचे हुए हैं। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। गांव के लोगों ने शव को लीची के बागीचा में देखा है। लीची के पेड़ में कपड़े के फंदे से एक महिला और एक मासूम बच्ची लटकी हुई थी। दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं, स्थानीय विकास ने बताया कि


शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि किसी व्यक्ति ने हत्या करके मां और बेटी को पेड़ से लटका दिया है। महिला के शरीर पर काफी मिट्टी लगा हुआ है। अगर वो खुद से आत्महत्या की होती तो उसकी यह अवस्था नहीं होती। महिला और बच्ची की हालत देखने के बाद साफ नजर आता है कि किसी ने दोनों की हत्या कर शव को महिला के पहने गए साड़ी से फंदा बनाकर लटका दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा

एक ही फंदे से लटका मां-बेटी का शव।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा
इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि चना प्राप्त हुआ कि एक महिला और बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस टीम मौके पहुंचकर मामले छानबीन की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।